रायपुर

गणेश विसर्जन के दौरान हुड़दंग…..बदमाशों ने की चाकूबाजी

रायपुर

दो गणेश समितियां विसर्जन के लिए गुजर रही थीं, आमने-सामने हो जाने पर इनमें शामिल लोग झगड़ पड़े और एक-दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, पुरानी बस्ती इलाके में एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। लकड़ी के बत्ते से भी कुछ युवकों की पिटाई कर दी। इस मामले में अब गुरुवार को पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवकों का उपचार जारी है। कुशालपुर मलसाय तालाब के पास रहने वाला 26 साल का राहुल सोनी फल बेचने का काम करता है। बुधवार की रात यह गांधी मैदान ब्रम्हपुरी से गणेश की प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए निकला था। साथ में गणेश समिति के अन्य युवक भी थे। लाखे नगर स्थित माई की बगिया के पास पहुंचने के दौरान बंधवापारा की तरफ से आ रहे दूसरी गणेश उत्सव समिति के युवकों से राहुल का विवाद हो गया। राहुल ने पुलिस को बताया कि दूसरी समिति के दादू सोनकर ने कहा था कि DJ यहीं रोको हम लोग डांस करेंगे, राहुल ने इस दौरान दादू से कहा कि हमें विसर्जन के लिए देर हो रही है, हमें जाने दो इतना सुनते ही दादू आग बबूला हो गया और अपनी कमर में फंसे चाहू को निकालकर राहुल के पेट में घुसा दिया। यह देखकर राहुल के साथी प्रदीप पटेल ने बीचबचाव किया तो दादू दो सोनकर के साथी राजेश सोनकर और नरेंद्र सोनकर ने प्रदीप पटेल को गालियां देते हुए लकड़ी के बत्ते से पीट दिया। प्रदीप की आंख के पास चोट आई है। समिति के अन्य युवकों हर्षित और राजेश सोनी ने बीच बचाव करते हुए राहुल और प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद थाने जाकर इसकी शिकायत की। गुरुवार की सुबह पुरानी बस्ती की पुलिस ने चाकूबाज दादू सोनकर और इनके साथियों को घर में दबिश देकर पकड़ लिया। इन्हें अब पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply