रायपुर

नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात, अपराध नियंत्रण पर की चर्चा

रायपुर

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ताम्रध्वज साहू ने राज्य में अपराधों पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की। उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा से चर्चा में कहा कि पुलिस अधिकारी बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बेसिक पुलिसिंग को और बेहतर करने की जरूरत है। इसके लिए सभी जिलों के एसपी हर महीने क्राइम का रिव्यू करें। डीजीपी अशोक जुनेजा के पास नक्सल आपरेशन का जिम्मा भी है। इसके लिए ताम्रध्वज साहू ने कहा नक्सल इलाकों में विकास के काम चल रहे हैं। इसे बेहतर तरीके से पूरा करने पर जोर देना होगा। ओडिशा से गांजा तस्करी रोकने और चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों को पकड़ने के लिए अभियान में तेजी लाने पर चर्चा की। इसके अलावा साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग पर चर्चा की गई। ताम्रध्वज साहू ने कहा साइबर अपराध करने वाले आइटी एक्ट की धाराएं नहीं लगाए जाने से आरोप बच जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply