जांजगीर चांपा

दोहरे हत्याकाड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली कामयाबी….जमीन विवाद को लेकर सगे भाई व परिजनो ने ही मिलकर की हत्या

जांजगीर चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सनंदन कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप उम्र 20 साल साकिन तेदुआ थाना नवागढ़ पुलिस को सूचित किया कि दिनांक 26.08.21 को मा आपी बाई व बड़ी मां संतोषी बाई दोनो सुबह दादर खेत ग्राम सेमरा में खेती काम से गये थे जो शाम तक वापस नहीं आयें शाम को परिवार के साथ खोजने पर भी पता नहीं चला की सूचना पर किसी अनहोनी की शंका पर तत्काल हमराह स्टाफ के घटना स्थल गया।

इसे भी पढ़े…. एक बार फिर ट्रेन इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतरे, 2 घंटे की मशुक्कत के बाद पहियों को पटरी पर वापस चढ़ाया….जांच के आदेश

घटना स्थल दादर खेत के आस पास खोजबीन किये तो संतोषी बाई व आपी बाई दोनों पति राधेश्याम कश्यप बीच खेत में पेट के बल मृत अवस्था में पड़ी थी तत्काल मौके पर ही देहाती मर्ग कायम किया गया शव का निरीक्षण करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनो बहनो की हत्या कर देना पाये जाने से मौके पर ही धारा 302 भादवि का देहाती अपराध कायम किया गया तथा मृतिका के परिजनो से पूछताछ किया जो बताये कि दोनों मृतिका के भाई विनोद कश्यप सेमरा निवासी से कुछ सालो से भाई बटवारा को लेकर जमीन का विवाद चल रहा था जिस बात को लेकर कुछ दिन पूर्व विनोद एवं विनोद की पत्नी फगनीबाई दोनों के द्वारा संतोषी बाई व आपी बाई को जान से मार देने की धमकी दिये थे।

इसे भी पढ़े…. पहले दारोगा जी का इश्क चढ़ा परवान, अब ससुरालवालों की वजह से हैं परेशान

मामले की गंभीरता को देखते हुए संदेही विनोद कश्यप, फगनीबाई एवं हेमंत कश्यप को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया जो पूछताछ में विनोद कश्यप, अपनी पत्नि फगनी बाई, बेटा हेमंत कश्यप के साथ मिलकर मृतिका संतोषी बाई व आपी बाई की हत्या जमीन विवाद को लेकर खेत के पानी में सिर को दबा कर हत्या करना स्वीकार किये तथा बताये की संतोषी बाई , आपी बाई , विनोद कश्यप तीनो भाई बहन है।

इसे भी पढ़े…. थिएटर मेला में दिखेगा छत्तीसगढ़ी कलाकारों का दमखम

संतोषी बाई का विवाह तेन्दुआ के राधेश्याम कश्यप के साथ हुआ था दोनो के कोई संतान नही होने से परिजनो के द्वारा छोटी बहन आपीबाई का विवाह भी राधेश्याम से ही करा दिये थे शादी के लगभग 15 साल बाद दोनो बहनो के द्वारा अपने भाई विनोद कश्यप से जमीन बटवारे की मांग की गई थी जिस पर विनोद कश्यप जमीन देने को राजी नहीं था । न्यायालय आदेश से दोनो बहनो को लगभग 2 एकड जमीन मिला था जिस पर तीन साल से खेती किसानी कर रहे थे उसी जमीन पर मनमुटाव बना हुआ था दिनांक 26.08.2021 को जब दोनो बहने खेत पर काम कर रही थी आस पास के खेत मे कोई नही था तो आरोपी विनोद कश्यप , अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर दोनो बहनो को खेत के पानी मे सिर को दबा कर हत्या कर दिये । आरोपीयो के मेमोरण्डम कथन के आधार आरोपीयान ( 1 ) विनोद कश्यप पिता बरातू कश्यप उम्र 40 साल ( 2 ) फगनी बाई पति विनोद कश्यप उम्र 38 साल ( 3 ) हेमंत कश्यप पिता विनोद कश्यप उम्र 20 साल को आज दिनांक 28.08 . 2021 को गिरफतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply