रायपुर

अंबिकापुर में 9.8 डिग्री तक गिरा तापमान, पूरे छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान

रायपुर

छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद अक्टूबर माह से ही प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आगे दिसंबर के माह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक यानि 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बीच तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि “प्रदेश में अगले दो दिनों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। सेंट्रल मध्य प्रदेश में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान में अंबिकापुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया हैं। रायपुर में 18.1 बिलासपुर में 15.6, जगदलपुर में 17.4 डिग्री. दुर्ग में 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply