छत्तीसगढ़

दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत, जूदेव फैमिली से करेंगे मुलाकात

छत्तीसगढ़ दौरे पर कई अहम बैठकों में करेंगे शिरकत

  • दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण° मोहन भागवत स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

रायपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले पहुंचे हैं। वो सड़क मार्ग से झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। मोहन भागवत यहां दो दिनों तक जशपुर और अंबिकापुर जिले में कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। इसके साथ ही पथ संचालन के कार्यक्रम में भी शिरकत करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे। आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत का जशपुर के विजय विहार पैलेस में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने स्वागत किया। स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पत्नी माधवी देवी सिंह समेत जूदेव परिवार के साथ मोहन भागवत औपचारिक मुलाकात भी करेंगे।
ऐमजॉन पर टेलीविजन स्टोर, टॉप ब्रैंड टीवी पर 50% तक की छूट |

सोमवार को संघ प्रमुख भागवत का तय कार्यक्रम के अनुसार वह सबसे पहले दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दिलीप सिंह जूदेव जशपुर राजपरिवार के प्रमुख भी रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के बड़े नेताओं में दिलीप सिंह जूदेव की हमेशा चर्चा रही है। आदिवासी इलाके में हिंदुत्व जागरूकता का काम का श्रेय दिलीप सिंह जूदेव को ही दिया जाता है। इससे पहले संघ प्रमुख रविवार की शाम वनवासी कल्याण आश्रम में संघ की शाखा में शामिल हुए। इसके बाद आश्रम में होने वाली शाम की आरती में शामिल होकर, संघ प्रमुख संघ के अधिकारियों, पदाधिकारियों और स्वयंसेवियों से भेंट- मुलाकात की।

जशपुर के वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही वो जशपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे और वनवासी कल्याण आश्रम के टोली के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इस दौरे को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply