छत्तीसगढ़

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर भागने के चक्कर में 2 और बाइक सवारों का रौंदा

रामानुजगंज

 गुरुवार की दोपहर यातायात विभाग के कार्यालय के ठीक सामने तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे तीनों को गंभीर चोट आई, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रामानुजगंज में दोपहर लगभग 1.30 बजे लरंगसाय चौक की ओर भारतमाता चौक की ओर से तेज रफ्तार कार जा रही थी। इस दौरान चालक ने पहले लरंगसाय चौक के पास बाइक सवार एक युवक को टक्कर मारी, यह देख कार सवार आर तेज रफ्तार में भागने लगा और आगे 2 और बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार 50 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। बाद में बाइक को पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से निकाला जा सका। कार की चपेट में आने से बाइक सवार महावीर गुप्ता उम्र 45 ग्राम देवगई, ईश्वर यादव उम्र 52 वर्ष ग्राम सुंदरपुर एवं राम नारायण उम्र 38 वर्ष ग्राम मिनवाखाड़ बरवाही को गंभीर चोट लगी।  तीनों को तत्काल स्थानीय लोगों ने रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिससे रास्ता जाम हो गया था, पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं भीड़ को हटाकर कार को थाना ले जाया गया। तब जाकर रास्ता क्लियर हुआ। कार नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी मिथिलेश मेहता की बताई जा रही है। जब चालक द्वारा पहले बाइक सवार को टक्कर मारी गई तो उसे मामूली चोट ही लगी थी, लेकिन ड्राइवर द्वारा भागने के चक्कर में स्पीड इतनी बढ़ा दी गई कि 2 अन्य मोटरसाइकिल सवार उसकी जद में आ गए जिसको उसने रौंद दिया, इससे बड़ी घटना घटी। लरंगसाय चौक नगर का सबसे व्यस्त स्थल है। बस स्टैंड, कोर्ट, तहसील, जिला जेल सहित अन्य कई प्रमुख कार्यालय स्कूल और हॉस्टल जाने का यह प्रमुख मार्ग है जिससे यहा दिन भर भीड़ लगी रहती है। यहां पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है वहीं आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है। भीड़ और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ठीक चौराहे पर यातायात पुलिस का कार्यालय भी खोला गया है जो कि केवल वसूली टारगेट पूरा करने के समय ही खुलता है। बाकी समय यह बंद रहता है। यहां पर स्पीड लिमिट प्रशासन को तय करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply