छत्तीसगढ़

चालक को आई झपकी, ट्रक पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित

अंबिकापुर

अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलरामपुर से लगे दलधोआ में चावल लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेकाबू ट्रक सड़क पर ही पलट गई। चावल के बोरे सड़क पर गिर गए। घटना के बाद मार्ग में आवागमन बाधित हो गया। बलरामपुर से पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को एक्सीवेटर के माध्यम से सड़क किनारे करने के बाद आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सका। लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार ट्रक में चावल लोड कर चालक मणिकांत अंबिकापुर की ओर जा रहा था। बलरामपुर और राजपुर के बीच दलधोआ के सुहानी ढाबा के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया।बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी इसी कारण बेकाबू हुई ट्रक सड़क पर पलट गई। चावल के बोरे सड़क पर लुढ़क कर गिर गए, जिससे रास्ता पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया। दुर्घटना में चालक मणिकांत को चोट भी आई। तत्काल उसे जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया। जिस वक्त हादसा हुआ भोर के तीन बज रहे थे। यातायात प्रभारी अशोक तिर्की, बलरामपुर थाने में पदस्थ अश्विनी सिंह के साथ पुलिस टीम भी तत्काल घटनास्थल पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply