रायपुर

चोरी करते पकड़ी गई लेडी जूनियर इंजीनियर…..दुकानदारों के नाक में दम कर रखी थी बातों में उलझाकर चुराती थी सामान, गिरफ्तार

रायपुर 

एक महिला ने पिछले कई हफ्तों से गोल बाजार इलाके के तमाम कारोबारियों के नाक में दम कर रखा था। पुलिस को कई दिनों से इस महिला की तलाश थी। आखिरकार गोल बाजार इलाके में ही घूमते हुए इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। कई दुकानों से यह महिला चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी। महिला स्कार्फ बांधकर दुकानों में ग्राहक बनकर पहुंचा करती थी और उसके बाद अपने हाथ की सफाई दिखाकर रफूचक्कर हो जाती थी।

गोल बाजार थाना के मुताबिक महिला का नाम एकता शुक्ला है। यह मूलतः रीवा की रहने वाली है पिछले कुछ महीनों से रायपुर में संतोषी नगर इलाके के एक किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी। सितंबर के महीने में इस महिला ने तीन से चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह सभी दुकानें गोल बाजार मालवीय रोड इलाके की थी। पुलिस को पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वो इससे पहले जूनियर इंजीनियर की नौकरी कर चुकी है। एकता ने रायपुर और मध्य प्रदेश के शहरों में कई प्राइवेट एजेंसियों में काम किया है। महिला के पति भी प्राइवेट नौकरियां करते हैं। पुलिस की अब तक की छानबीन में यह बात सामने आई कि रुपयों की जरूरत और लालच की वजह से महिला ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। चोरी के रुपयों से वो अपनी पसंद की चीजों की शॉपिंग किया करती थी। महिला स्कार्फ बांधकर दुकानों में घुसा करती थी। उसे इस बात की जानकारी होती थी कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में वह कैद हो सकती है, इसीलिए अपना चेहरा छुपा कर दुकानों में जाया करती थी। ग्राहक बनकर दुकानदारों से मीठी-मीठी बातें कर उन्हें उलझा लिया करती थी। दुकानदारों का ध्यान हटने पर महिला का अटैक सीधे उनके कैश काउंटर पर होता था। दिनदहाड़े ये महिला कैश काउंटर खोलकर हाथ में जितने रुपए आते थे लेकर भाग जाया करती थी। इसने कई किराना दुकान, फल की दुकान और ब्यूटी पार्लर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से इस महिला की तलाश में थी। कैमरों की मदद से महिला की पहचान हो चुकी थी। गोल बाजार में ही घूमते हुए महिला को पकड़ा गया। इसके पास से पुलिस को सोने का बाली 2, 2 सोने के टॉप्स, एक मोबाइल फोन, 25 हजार रुपए कैश और महिला का स्कूटर मिला है। शनिवार को पुलिस ने इस महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply