जांजगीर चांपा

कला पैसों की मोहताज नहीं होती, सम्मान मिले यही सबसे बड़ी बात….एकता पत्रकार संघ के तत्वाधान में कला, मेहनत और प्रतिभा सम्मान

  • क्षेत्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति, विभिन्न क्षेत्रों लोगों को हुआ सम्मान
  • अनोखे नोटों के संग्रहण और पेंटिंग्स ने जीता लोगों का दिल
  • ओडिसी और कत्थक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन

सक्ती- कलाकार किसी रूपयों, पैसों और धन दौलत का मोहताज नहीं होता। कलाकार तो सम्मान का मोहताज होता है। क्षेत्रीय कलाकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम सक्ती क्षेत्र के उभरते कलाकारों द्वारा निरंतर आगे बढ़ने का जो प्रयास किया जा रहा है और मेहनत की जा रही है उसका उत्साहवर्धन जो एकता पत्रकार संघ के तत्वाधान में किया गया गया वह प्रशंसनीय है। उक्ताशय की बातें कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि श्रीमती सरोजा मनहरण राठौर ने कही।
रविवार को आयोजित चित्रकला, नृत्य, गायन, रंगोली, विज्ञान, मूर्तिकला, पेंटिंग, योग, पाककला, मानस गायन, संगीत, साहित्य, समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने अपनी प्रस्तुतति दी। इसके बाद अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना, एसपी एमआर अहीरे, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिध मनहरण राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, पूर्व विधायक नोवेल वर्मा, खिलावन साहू, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, नरेश गेवाडीन, एकता पत्रकार संघ के सरक्षक मधुसूदन शर्मा, राइस मील एसोसिएसन के अध्यक्ष रवि जिंदल ने अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, चित्रकारों, गायन, नृत्य व संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संगीतज्ञों, कवियों, करेंसी संग्रहण, अनोखी कलाकारी, योग, पाककला, समाजसेवा, समाज में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

कला को प्रोत्साहन मिले इसके लिए मिलकर करेंगे प्रयास- कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने मौजूद प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सक्ती जिले में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। प्रशासन भी कला के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कला महोत्सव का आयोजन करने की तैयारी करेगा। इसके लिए आगे चर्चा की जाएगी। एसपी एमआर अहीरे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक कलाएं विद्यमान है उन्हें आगे लाने का काम मिलकर करेंगे। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है क्षेत्र के लोगों को भी इस बात से अवगत कराना है ताकि वे क्षेत्र में बहुत ही ऐसी प्रतिभाएं विद्यमान है जो हमारे क्षेत्र का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। आज ऐसे ही उभरते कलाकरों ने काफी बेहतरीन प्रस्तुति दी है।

इनका हुआ सम्मान, दिखाई अपनी प्रतिभा-

चित्रकला, नृत्य, गायन, रंगोली, विज्ञान, मूर्तिकला, पेंटिंग, योग, पाककला, मानस गायन, संगीत, साहित्य, समाजसेवा के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जो अपना विशेष योगदान दे रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिन कलाकारों का सम्मान हुआ है उनमें चित्रकला से टंकेश्वर देवांगन टिंकू, राजकुमार यादव हरदा, उभरते बाल चित्रकार सूरज सोनी, उभरते बाल चित्रकार आयुष पटेल, गढ़गोढ़ी सक्ती ,सीता राम चौहान, हरेठी, संतपाल सिंह, बेहतरीन रंगोली बनाने वाले हरदा के राजकुमार यादव, नृत्य से विधि सेनगुप्ता ओडिशी नृृत्य, सोमा बरेठ कत्थक, प्रांजल राजपूत, गायन संतोष मंहत, पुष्पा वैष्णव, पारस बघेल,पप्पू साहू, संगीत- दिनेश साहू , श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थी, श्याम कुमार चंद्रा , कराओके क्लब सक्ती, लाभांश एवं ऋषभ देव मिश्रा, साहित्य अनीस अरमान शायर, अन्नपूर्णा पवार आहुति, शुचिता साहू शुचि , रोशन पटेल, एल आर जायसवाल, अनोखे करेंसी संग्रहण- हरिओम अग्रवाल , समाजसेवा-सुशीला समर्पण सेवा संस्थान श्रेष्ठ भारत संस्थान, निवेदिता फाउण्डेशन, निःस्वार्थ सेवा संस्थान, वृंदावन गौशाला एवं भोजनालय, मारवाड़ी युवा मंच, सक्ती, मानव सहायतार्थ गु्रप, आपीएस स्वरांजलि म्यूजिकल गु्रप, जन सेवा समिति, मायुमं. महिला जागृति शाखा, गौ सेवा समिति, विशेष योगदान- मिथलेश जायसवाल, मेलाराम निर्मलकर, जसवंत कुमार आदिले, गौतम शर्मा, यश पाण्डेय, गौतम शर्मा, रंगोली फाउण्डेशन, नवजीवन मूक बधिर स्कूल, अनोखी कलाकारी अमित तम्बोली, खुशबू देवांगन, कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी शैल कुमार पाण्डे, योग- वीर साहू मूर्तिकार- जय राम कुम्हार, प्रतिभावान छात्र- चिराग अग्रवाल, बाुंसरी वादन सौरभ पटेल, कविता सिमरन कुर्रे को सम्मानित किया गया। इन्हानें अपनी कला का प्रदर्शन भी मंच के माध्यम से किया। एकता पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को कार्यक्रम संचालन में सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply