कोरबा

CG में बदमाशों के हौसले बुलंद: अब कंपनी सुपरवाइजर को चाकू मारकर लूटा; कोरबा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात

कोरबा

बदमाशों ने रविवार रात एक ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को चाकू मारकर लूट लिया। तीन बदमाश रुपये, मोबाइल और बाइक छीनकर भाग निकले। सुपरवाइजर अपने काम पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट करने के बाद चाकू मार दिया। पैर में चाकू लगने से सुपरवाइजर घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात दीपका थाना क्षेत्र में हुई है। कोरबा शहर में 24 घंटे के दौरान यह दूसरी बड़ी वारदात है।

काम पर जाते समय बदमाशों ने रास्ते में रोका
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर नगर सिरकी निवासी श्रीराम कोहराम (32) कुसमुंडा स्थित शाह ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। रोज की तरह वह रविवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर निकला था। अभी वह कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर गंगानगर के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाल ली। श्रीराम ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उससे मारपीट की और फिर चाकू निकालकर पैर में घोंप दिया।

बस्ती में पहुंचकर ग्रामीण के मोबाइल से भाई को सूचना दी
इसके चलते श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद तीनों बदमाश उसकी जेब में रखी नगदी के अलावा मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले। किसी तरह श्री राम मदद के लिए बस्ती वासियों के पास जा पहुंचा। उसने एक ग्रामीण के मोबाइल से अपने बड़े भाई प्रकाश को घटना की जानकारी दी। इस पर बड़ा भाई प्रकाश मौके पर पहुंचा और उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। वहां घायल के बयान दर्ज किए हैं। बदमाशों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

48 घंटे में तीन बड़ी वारदातें
छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। पिछले 48 घंटों के दौरान ही कोरबा, जांजगीर-चांपा और बालोद में ही लूट, डकैती, चोरी की बड़ी वारदातें सामने आ चुकी हैं। बालोद में तो चोरों ने कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता की ज्वैलरी शॉप को ही निशाना बना डाला। सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। खास बात यह है कि सारी वारदातें एक ही रात में हुई हैं, बस शहर अलग-अलग हैं।

24 जून: कोरबा के एमपी नगर में शनिवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने दादी-पोती को बंधक बनाकर 18 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती डाल दी। बदमाश घर में घुस आए और चाकू व कट्टा दिखाकर दादी-पोती के हाथ टेप से बांध दिए। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अलमारी में रखे गहने और रुपये लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि वारदात में पांच बदमाश शामिल थे। चार घर में घुसे और एक निगरानी के लिए बाहर खड़ा हुआ था।
24 जून: बालोद में शनिवार देर रात गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी शोरूम से लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी ज्वैलरी और रुपये ले गए। अपने साथ चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस को कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी से चार लोगों के फुटेज मिले हैं। इन्हें संदिग्ध मानकर तलाश की जा रही है।
24 जून: जांजगीर-चांपा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बिल्डर के मकान से लाखों रुपये की चोरी हो गई। मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और दो लाख रुपये नगदी ले गए। वारदात के दौरान मकान में कोई नहीं था। बिल्डर अपने परिवार सहित अमरकंटक घूमने के लिए गए थे। अगले दिन रविवार सुबह लोगों ने ताला टूटा देखा तो बिल्डर को वारदात की सूचना दी।

Related Articles

Leave a Reply