छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार के एक मकान में लगी भीषण आग, एक युवक की मौत, दो महिला और बच्ची झुलसी

बलौदाबाजार

शनिवार की देर रात बलौदाबाजार के भैंसापसरा स्थित एक मकान में देर रात आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है. आग की चपेट में आई दो महिला और एक बच्ची को बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

घायल मराजों को किया रायपुर रेफर: दुर्घटनाग्रस्त परिवार काफी गरीब है और परिवार में कोई सदस्य नहीं है, जो उनकी मदद कर सके. पड़ोस में रहने वाले युवक सामने आये और बलौदाबजार जिला हॉस्पिटल में पड़ोसी रात में रुककर परिजनों की देख रेख कर रहे थे. लेकिन हालत खराब देखकर डॉक्टरों ने मरीजों को रायपुर रेफर कर दिया है. जिससे पड़ोसी भी परेशान हैं कि रायपुर कैसे ले जाएं. वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि शासन आगे आये और इस परिवार की पूरी व्यवस्था करें.

घर का दरवाजा बाहर से था बंद: घायल परिवार की गंभीर रूप से झुलसी महिला कमला साहू ने बताया, “रात में आग लगी कैसे, क्या हुआ नहीं पता है.” उनकी बेटी ने बताया, “रात को लगभग 11.30 की घटना है. वे सो रहे थे, अचानक आग की तेज गर्मी से वे जागे, तब तक आग फैल गया था. आग से बचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था और ऊपर से खप्पर आदि गिर गया था.”

पुलिस घटना की जांच में जुटी: फिलहाल बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे का कुंडी बाहर से किसी ने बंद कर दिया था, जिसकी वजह से घर वाले आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है.

असहाय हालत में परिवार, बढ़ी चुनौती: पीड़ित साहू परिवार में मात्र चार सदस्य थे, जिसमें से युवक की मौत हो गई है. वहीं एक घायल महिला अपनी मां और बच्ची के साथ रहती थी. घायल महिला का पति उसे पहले ही उसे छोड़ चुका है. महिला आसपास काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी. अब उनके सामने और भी खराब स्थिति है कि आगे क्या होगा, जब परिवार में कोई नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply