छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

कोंडागांव

जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। हादसे में 7लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई। हादसे में नौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा कोंडागांव जिले के बोरगांव के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के 16 लोग ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान झारखंड से जगदलपुर जा रही स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी ऑटो सवार पांडे आठगांव से गोड़मा जा रहे थे। ऑटो में महिला-बच्चों समेत 16 लोग सवार थे। इधर, स्कॉर्पियो में भी कुछ लोग सवार थे।

मुख्यमंत्री ने बोरगांव सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव जिले के बोरगांव में सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायल लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। बोरगांव में स्कार्पियो और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मृत्यु तथा 6 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply