रायपुर

राजीव गांधी किसान न्याय योजना: 21 मई को किसानों के खाते में किए जाएंगे 1700 करोड़ रूपए ट्रांसफर

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरण के लिए इस वर्ष 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि अधिकृत किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिले के सभी विधायक तथा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की प्रथम किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरित किए जाएंगे। इस योजना के तहत बीते 2 वर्षों में किसानों के खाते में 12 हजार 209 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। आपको बताना चाहूँगा कि आगामी 21 मई को #राजीवगांधीकिसानन्याययोजना के अंतर्गत, खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए जाएँगे। बीते दो वर्ष में हम किसानों के बैंक खातों में 12 हजार 209 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply