छत्तीसगढ़

बारसूर मुचनार घाट में नहाते समय डूबे दो केंद्रीय विद्यालय के कर्मी, एक को बचाया, दूसरे की कर रहे तलाश

दंतेवाड़ा

जिले में बारसूर इंद्रावती मुचनार घाट पर नदी में केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा के दो स्टाप पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नहाते समय दो स्टाफ डूबने लगे। दोनों को डूबते देख पास में खड़े लोग पानी में जाकर एक स्टाफ मनीष साहू को सही सलामत बाहर निकाल लिया। जबकि दूसरे स्टाफ धर्मेंद्र का पता नहीं चला। केंद्रीय विद्यालय के स्टाफ का मानना है कि वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसकी तलाश के लिए प्रशासन ने नगर सेना के कर्मियों को लगाया है। जो गहरे पानी में जाकर उसकी तलाश कर रहे हैं। वहीं मनीष की डूबने से हालत खराब होने पर प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। डूबे स्टाफ धर्मेंद्र की तलाश के लिए नगर सेना के साथ पुलिस की टीम जुटी है। साथी स्टाफ के डूबने से अन्य कर्मियों में शोक व्याप्त है। मुचनार घाट पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं लेकिन घाट में नहाने के दौरान अक्सर हादसा होता है। अभी कुछ दिन पहले ही बैलाडीला के दो एनमडीसी कर्मचारियो की मौत सातधार घाट इंद्रावती नदी में डूबने से हो गई थी। बारसूर इंद्रावती नदी में कई पिकनिक स्पाट हैं पर यहां सुरक्षा के कोई व्यवस्था नहीं है। मुचनार घाट में भी नव वर्ष सहित छुट्टियों के दिन में बड़ी संख्या में दंतेवाड़ा जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी पिकनिक मनने बड़ी संख्या में लोग पहुचते हैं। दंतेवाड़ा में पिकनिक स्पाट फूलपाड में भी सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नही हैं, यंहा भी पिछले महीने एक युवक की मौत जल प्राप्त में गिर कर हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply