जांजगीर चांपा

यातायात विभाग के ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

3 दिनों में ही 1000 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

  • पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराएं 1000 लोगों के लाइसेंस जारी होने के बाद किया जाएगा नए लोगो का रजिस्ट्रेशन

जांजगीर चांपा

जिला यातायात शाखा जांजगीर के द्वारा दिनांक 23/09/21 से 30/09/21 तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप का आयोजन जांजगीर के यातायात कार्यालय में रखा गया था, पहले चरण में आयोजित होने वाले इस कैंप में यातायात विभाग द्वारा 200 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लक्ष्य था, लेकिन यातायात विभाग की इस पहल में, जिले वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 23 सितंबर से 25 सितंबर तक 3 दिनों में ही लक्ष्य से अधिक 1000 लोगों ने लाइसेंस बनाने हेतु पंजीयन कराया है, इस वजह से प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराए हुए 1000 लोगों की 30 सितंबर तक लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने के बाद ही दूसरे चरण में ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

  • प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाले हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस जारी होने के बाद होगा दूसरे चरण के कैंप का आयोजन
  • यातायात विभाग के दूसरे चरण का कैंप ब्लॉक स्तर में लगाए जाने की चल रही है योजना
  • दूसरे चरण के कैंप में ग्रामीण स्तर के वाहन चालकों को मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा

यातायात विभाग द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान लाइसेंस नहीं होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , साथ ही साथ चालान भी जमा करना पड़ता है, इस परेशानी से लोगों को बचाने के लिए यातायात विभाग द्वारा, ब्लॉक स्तर में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने हेतु योजना पर विचार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले वाहन चालकों को भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु, जिला मुख्यालय आने जाने की समस्या से निजात मिलेगा साथ ही साथ वाहन चेकिंग के दौरान, लाइसेंस नहीं होने की वजह से चालान जमा करने जैसे दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply