जांजगीर चांपा

तालाब में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, घटना में उपयोग डंडे को भी बरामद किया है

जांजगीर चाम्पा जिला के महंत गाँव में मछली मारने के विवाद पर हत्या के मामले में नवागढ़ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार का लिया है, आरोपियों में पिता और उसके 3 बेटे शामिल है, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

नवागढ़ थाना क्षेत्र के महंत गाँव में 11 अप्रेल की रात करीबन 11.30 बजे रामेश्वर प्रसाद डीगस्कर अपनी अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी मना कर,अपने तीन साथियो से साथ तालाब में देर रात मछली पकड़ने गया था और मछली पकड़ने के दौरान तालाब का ठेकेदार मौके में पहुँच गया और रामेश्वर के 3 साथी मौके से भाग गए, सुबह तालाब में रामेश्वर प्रसाद शव मिला, इस मामले की सूचना मिलने पर परिजन और समाज के लोगो ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने और उसके सामने पेश करने की मांग की लेकर आक्रोश जताया, ग्रामीणों के इस आक्रोश के कारण गाँव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और तालाब के ठेकेदार के परिजनों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया और उनसे पूछताछ की गई।

इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने रामेश्वर प्रसाद के शव की पोस्ट मार्टम के शार्ट रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज किया और महंत गाँव में संदेहियो की तलाश शुरू की, हत्या के बाद फरार संदेहियो को अगल अगल स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की, और मामाले में संतोष यादव, आकाश यादव प्रकाश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार का उनसे हत्या में उपयोग किया गए डंडा को बरामदे कर लिया है। चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

महंत गाँव में मछली मारने का विवाद के कारण हुए हत्या का खुलासा के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और गाँव में हुए तनाव को शांत कराया था

Related Articles

Leave a Reply