छत्तीसगढ़

सरकारी स्कूल में लोहे की गेट मासूम बच्ची पर गिरी, इधर मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 23 घायल

बालोद/गुंडरदेही

बालोद जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत के बघमरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला में लगा भारी भरकम लोहे का गेट आंगनबाड़ी की बच्ची चंचल (4) पिता अरुण निषाद के ऊपर गिर गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल होग गई है। घटना के दौरान स्कूल में उपस्थित शिक्षकों ने कोई मदद नहीं की। घायल बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए पड़ोसियों, पार्षद टीकू निषाद व हरीश निषाद की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह गेट कई दिनों से टूटा हुआ है। लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अवकाश के कारण बात नहीं हो पाई। बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम डांडेसरा में मध्याह्न भोजन कर रहे स्कूली बच्चों पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया। घटना में 23 बच्चे घायल हो गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। बच्चे भोजन छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे। सभी घायल बच्चों को संजीवनी 108 एम्बुलेंस सेे गुरुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है। शासकीय प्राथमिक शाला डांडेसरा में मधुमक्खियों ने 23 बच्चों और 3 शिक्षकों को भी काट दिया था। प्रभारी प्रधान पाठक नरोत्तम जांगड़े ने बताया कि दोपहर में भोजन के दौरान हमला हुआ। अचानक ने विद्यालय के कक्ष में मधुमक्खियों के दल ने बच्चों पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि स्कूल के पास ही पेड़ पर मधुमक्खियों का छाता है। वहीं से मधुमक्खियों आई।

Related Articles

Leave a Reply