छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मुंशी की हत्याकर 4 गाड़ियां भी फूंकीं

नारायणपुर

जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार गांव के पास आमदई एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने पुल बनवा रहे मुंशी संदीप ढाली को डंडे से पीटने के बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही पुल निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को पीटने के बाद उनके मोबाइल अपने साथ ले गए। वहीं नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी 1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर, 1 मोटर साइकिल को में आग के हवाले कर फिर से निर्माण कार्य शुरू करने पर मजदूरों को मुंशी जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी वहां से रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत छोटेडोंगर से मढ़ोनार तक करीब 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका जिम्मा ठेकेदार राजकुमार जायसवाल को सौंपा गया है। इसमें ठेकेदार पेटी कांट्रेक्टर मुकेश दास के माध्यम से निर्माण कार्य करवा रहा था। मढ़ोनार तक सड़क निर्माण करने के पूर्व पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था। छोटेडोंगर से करीब 7 किलोमीटर दूर 6 मीटर पुल का निर्माण कार्य मुंशी संदीप ढाली एवं दिनु दत्ता के द्वारा धौड़ाई एवं मढ़ोनार के 25 मजदूरों सहित जेसीबी, ट्रैक्टर सहित अन्य संशाधनों के माध्यम से किया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे 25-30 नक्सलियों ने पुल निर्माण स्थल पर पहुंच सभी को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद नक्सलियों ने मजदूरों सहित मुंशी का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर सभी को एक तरफ खड़े कर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महिला नक्सलियों ने धमकी देते हुए कहा कि पहले भी सडक़ निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी देने के बावजूद सडक़ का काम करवाया जा रहा है। इस तरह नक्सलियों ने मजदूरों को पिटने के बाद मुंशी संदीप ढाली (33) निवासी दल्लीराजहरा को डंडे पिटने के बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पीड़ित मजदूरों ने छोटेडोंगर पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना पुलिस को दी।

Related Articles

Leave a Reply