छत्तीसगढ़

विधायक के पिता की दुकान पर शराब का ठेका, दो कांग्रेसी नेता हुए आमने-सामने

कोरिया

शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा अपने पिता के नाम पर बनी दुकानों में शराब दुकान खोलवाने का मामला सामने आया है। यह मामला कोरिया के मनेन्द्रगढ़ का है। मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि विधायक ने अपने पिता रमेशचंद्र जायसवाल के नाम की दुकानों पर शराब दुकान किराए में खोलवा दी है। बैकुंठपुर विधानसभा के पोड़ीबचरा में विधायक के पिता रमेशचंद्र जायसवाल के नाम पर बनी दुकान को शराब दुकान के संचालन के लिए किराए में दे दिया। शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध भी शुरू हो गया। चिरमिरी के गोदरीपारा व पोड़ी बचरा में शराब दुकान खोलने का विरोध भी तेजी से हो रहा है। अब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस के दो विधायक ही आमने-सामने हो गए है। पोड़ी बचरा संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के विधानसभा में आता है। वहां की महिलाएं शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध कर रही हैं। वहीं अम्बिका सिंहदेव भी महिलाओं के साथ समर्थन में हैं। गुरुवार को संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने महिलाओं की बात सुनी और उन्होंने लोदों के सामने आबकारी अधिकारी से बात की और साफ कहा कि- जब तक ग्राम पंचायत की सहमति नहीं मिल जाती है तब तक वहां शराब दुकान न खोली जाए, जिस पर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर उनके निर्णय को सराहा। मंदिरों के बीच में शराब दुकान खोल दी गई है, जिसका हिन्दू सेना संघटन ने विरोध किया है। खड़गवां के पोड़ी बचरा में भी दुकान खोलने का विरोध कल महिलाओं ने किया था। आज भी विरोध प्रदर्शन किया गया। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के रिश्तेदार के यहां शराब दुकान खुलना प्रस्तावित है। पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर विधायक विनय जायसवाल के रिश्तेदारों के यहां शराब दुकान खोलने को लेकर तंज कसा है।

Related Articles

Leave a Reply