छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 1 करोड़ 42 लाख का गांजा, ट्रक में आम के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर

सरायपाली

महासमुंद जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 42 लाख रुपए का गांजा भी जब्त किया है। मामला जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ट्रक में छिपाकर गांजा ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर रेहटीखोल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ट्रक में आम के नीचे गांजा छिपा मिला। इस पर पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने गांजे को लेकर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं दिखाया। तस्कर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय सिंह राजपूत मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 42 लाख रुपए के गांजा सहित समान जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply