कोरबा

सावधानी जरुरी है: जूते में घुसकर बैठा था नाग, पहनने गया युवक बाल-बाल बचा

कोरबा

भीषण गर्मी के चलते अब जीव-जंतुओं की भी परेशानी बढ़ने लगी है। यही कारण है कि वह अपने ठिकानों से निकलकर भटकने लगे हैं। इस बात का पता तब चला, जब एक जहरीला नाग घर के अंदर रखे जूते में छिपा हुआ पाया गया। युवक जूता पहनने गया था, तभी उसकी नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद वह वहां से भाग निकला, लेकिन नाग ने फन निकाल लिया और जूते के ऊपर ही बैठ गया, काफी देर तक वह वहीं फन निकाले बैठा रहा। दरअसल, जिले के दादरखुर्द से लगे ढेलवाड़ीह बस्ती में रोज की तरह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। श्यामलाल नाम के शख्स के यहां भी लोग अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान शनिवार सुबह उसका बेटा घर में रखा अपना जूता पहनने गया था। उसका जूता घर में जूते रखने वाले स्थान में रखा हुआ था। युवक ने बताया कि उसने जूता निकाल भी लिया था, तब तक उसे कुछ पता नहीं चला। मगर जैसे ही उसने जूते को उठाकर जमीन पर रखा। उसके अंदर एक सांप दिखाई दिया। बताया गया कि सांप देखते ही युवक अपने कमरे की ओर भागा। इधर, नाग ने जूते से ही अपना फन निकाल लिया था, वह काफी गुस्से में था,ऐसा लग रहा था। काफी देर तक वह फन निकाले जूते पर ही बैठा रहा। वहीं इस बात की सूचना युवक ने पहले अपने परिजनों को दी। फिर स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। कुछ देर बाद टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद नाग को पकड़ लिया गया है। नाग को पकड़ने के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि ये काफी जहरीला सांप है। अच्छा ये हुआ की समय रहते इसे देख लिया गया और लोगों ने भी इसे कुछ नहीं किया। इसलिए इसे पकड़कर अब जंगल में छोड़ा दिया गया है। स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी ने यह अपील भी की है कि यदि किसी को इस तरह से सांप दिखाई दे तो वह उसे कुछ ना करें। बल्कि इसकी जानकारी तुरंत ही स्नेक रेस्क्यू टीम को दें।

Related Articles

Leave a Reply