देश

600 करोड़ी ‘आदिपुरुष’ की टीम पर भड़के अरुण गोविल, फिल्म को बताया हॉलीवुड की कार्टून, गुस्से में मेकर्स के लिए कहीं ऐसी बातें

मुंबई

‘आदिपुरुष’ की जब घोषणा हुई थी तभी ये फिल्म विवादों में रही है, कभी VFX को लेकर तो कभी फिल्म के स्टार कास्ट के लुक को लेकर. बाद में मेकर्स ने इसे कुछ माह के लिए पोस्टपोन किया और तब लोगों को लगा कि वे इसमें कुछ बदलाव करेंगे लेकिन रिलीज के बाद इसमें शायद ही किसी को कोई चेंज दिखा होगा. क्योंकि जिन VFX और लुक से आदिपुरुष की स्टार कास्ट पहले ही ट्रोल हो रही थी, बावजूद इसके मेकर्स ने क्रिएटिविटी के नाम पर अपनी मनमानी की और रामायण जैसे महाकाव्य को गलत ढंग से पेश किया. ऐसे में देशभर के सनातन लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है, जो श्रीराम और हनुमान जी से प्रेरणा लेते हैं. 16 जून को सिनेमाघरों में जैसे ही ये फिल्म लगी तभी से समीक्षाओं की बारिश हो रही है. हाल ही में रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी इस पर बयान दिया है.

कई लोगों ने आदिपुरुष में हनुमान जी के न सिर्फ डायलॉग बल्कि उनके लुक को भी नकार दिया है. देश के कई लोगों ने उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए निर्माताओं को फटकार लगाई. अब रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने फिल्म पर अपने विचार साझा किए हैं. हाल ही में एक चैनल से बातचीत में अरुण गोविल ने बयां किया, ‘रामायण हमारे लिए आस्था का विषय है और इसके स्वरूप के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स एक अलग पहलू है, यह किरदारों को सही तरीके से पेश करने के बारे में है, जिस पर पूरी गंभीरता से विचार करना चाहिए.’

अरुण गोविल ने कहा, ‘मैं रामायण में इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करता. मुझे समझ नहीं आया कि मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के बारे में क्या सोचा है. अगर मेकर्स ने यह फिल्म बच्चों के लिए बनाई है तो उनसे पूछिए कि क्या उन्हें यह पसंद आई?’ गोविल ने आगे प्रभास और कृति सनोन स्टारर को ‘हॉलीवुड की कार्टून’ कहा और महाकाव्य को बदलने के लिए निर्माताओं से सवाल किया. उन्होंने कहा, ‘इतने सालों से जिस चित्रण को हम सभी जानते और पसंद करते हैं, उसमें क्या गलत था? चीजों को बदलने की क्या जरूरत थी? शायद टीम को भगवान राम और सीता में उचित विश्वास नहीं है, और इसीलिए उन्होंने ये बदलाव किए.’

लगातार लोगों द्वारा उठा जा रहे सवालों के चलते आदिपुरुष की टीम ने फिल्म के संवादों में ‘बदलाव’ करने का फैसला किया है, क्योंकि हनुमान के संवादों को अत्यधिक बोलचाल की आवाज, दर्शकों को नाराज करने के लिए प्रतिक्रिया मिल रही हैं. टीसीरीज द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि निर्माता विवादित संवादों पर फिर से विचार कर रहे हैं और यह अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाई देगा. यह निर्णय एक वसीयतनामा है कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के बावजूद, टीम प्रतिबद्ध है और उनके दर्शकों की भावनाओं और बड़े पैमाने पर सद्भाव से परे कुछ भी नहीं है.’

Related Articles

Leave a Reply