बिलासपुर

तीन थाना क्षेत्रों के 9 प्रकरणों में चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार….शहर के चोरो पर थाना सिविल लाईन पुलिस ने कंसा शिकंजा

बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर दीपक कुमार झा के द्वारा बिलासपुर जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराध एवं क्षेत्रों में हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सक्त-से-सक्त कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री उमेश कश्यप, एवं नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन, श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन को निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर तैनात मुखबिरों को समझाईस देकर क्षेत्रों में हो रहे चोरी के आरोपीगण की पता तलाश हेतु अधिक-से-अधिक सूचना देने की समझाईस दिया गया, जो मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मंगला चौक के पास चोरी की सम्पत्ति बेचने के फिराक में इधर-उधर घुम रहा है,

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में प्र.आर.निर्मल सिंह के साथ पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर संदेही श्रीजन शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था, जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर श्रीजन शर्मा के द्वारा करीबन 10-11 माह पूर्व स्वास्तिक विहार कालोनी खमतराई सरकण्डा बिलासपुर के एक मकान को सुना देखकर घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, करीबन 5-6 माह पूर्व मार्च महिने में कृष्णा विहार कोनी, बिलासपुर में घर में ताला बंद होने से घर का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर घर अंदर रखे, लेपटाप व सोने चांदी के जेवर और एक मैस्ट्र्रो गाड़ी, माह अप्रैल में बंधवापारा सरकण्डा, बिलासपुर में जांजी तालाब के पास रोड़ किनारे एक अपाचे गाड़ी खड़ी थी, उसे चोरी करना, माह मई में लॉकडाउन के समय दीनदयाल कालोनी, मंगला की ओर रात में एक सुने घर में लगे ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं एक ड्यूट स्कूटी को चोरी करना, माह जून में खमतराई, बिलासपुर में नहर किनारे के एक मकान में घर के अंदर घुसकर, सोने चांदी के जेवर, लेपटाप एवं एक होण्डा ड्र्रीम मोटर सायकल को चोरी करना, उसके कुछ दिन बाद गंगानगर, सिविल लाईन, बिलासपुर में एक घर को सुनसान देखकर चोरी करने की नियत से घर में लगे ताला को गैती से तोड़कर घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे नगद करीबन 34000 रुपये, 3 पुराना नोकिया मोबाईल व सोने चांदी के जेवर को चोरी करना तथा उसके 4-5 दिन बाद महर्षि स्कूल के पास मंगला, बिलासपुर के एक घर में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर को चोरी करना तथा उसके एक सप्ताह बाद मध्य नगरी चौक बिलासपुर के पास रोड़ किनारे खड़े एक मैस्ट्र्रो गाड़ी को चोरी करना बताया, चोरी किये सोने चांदी के जेवर में से आरोपी श्रीजन शर्मा द्वारा सोने चांदी के कुछ जेवर, लेपटाप एवं मोटर सायकल स्कूटी को ओमप्रकाश बंजारे, ग्राम बरतोरी वाले तथा रामेश्वर बंजारे को बिक्री करना बताया, जो आरोपी श्रीजन शर्मा, ओमप्रकाश बंजारे एवं रामेश्वर बंजारे के कब्जे से पृथक-पृथक ग्राम बरतोरी, बिलासपुर एवं ग्राम भनपुरी, रायपुर से जप्त किया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

निरीक्षक शनिप रात्रे, निरीक्षक कलीम खान, उपनिरीक्षक मनोज नायक, सउनि मोहन साहू, प्र.आर.505 निर्मल सिंह, आर.151 अरविन्द सिंह, प्र.आर.800 कुंवर साय पैंकरा, आर.सरफराज खान, जय साहू, विकास यादव, संजीव जांगड़े, अविनाश पाण्डेय, मनोज बघेल, देवेन्द्र दुबे, आशीष सिंह, बलबीर सिंह, तरुण केशरवानी, विवेक राय, सोनु पाल, दिनेश कांत, चन्द्रहास श्रीवास, जलेश्वर राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply