बिलासपुर

शराब के नशे में लड़खड़ाते शिक्षा मंदिर पहुंचा शिक्षक….शिक्षा विभाग के अफसरों से शिकायत

मुंगेली

लाखासर गांव के सरपंच हलधर सिंह वर्मा को शिकायत मिली थी कि प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक कन्हैलाला पनागर अक्सर गायब रहते हैं। इस पर वह सोमवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे, लेकिन दोपहर 1.30 बजे तक टीचर कन्हैयालाल नहीं आए थे। इस पर सरपंच अगले दिन मंगलवार को फिर पहुंचे तो पता चला कि हाजिरी रजिस्टर में टीचर के साइन थे। पूछताछ में पता चला कि दोपहर करीब 2 बजे मास्टर जी आए थे और साइन कर चले गए। इस पर सरपंच इंतजार करने स्कूल में ही रुक गए। दोपहर करीब 3 बजे नशे में धुत होकर टीचर कन्हैलाल स्कूल पहुंच गए। स्टाफ रूम में सरपंच ने देर से व नशे में आने का कारण पूछा तो बोले कि जो करना है कर लो-‘वीडियो बना लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। किसी ने माई का दूध पीया है तो गांव लाखासर से उनका ट्रांसफर करवा कर दिखाए। जिससे शिकायत करनी हो, कर लें’। सरपंच ने इस संबंध में स्कूल के बच्चों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मास्टर जी सप्ताह में दो या तीन दिन ही आते हैं। जिस दिन आते हैं, उस दिन भी आने का टाइम निर्धारित नहीं है। कभी दोपहर तो कभी शाम को पहुंचते हैं। सरपंच हलधर सिंह वर्मा का कहना है कि शिक्षक कन्हैयालाल पनागर आए दिन स्कूल से नदारद रहता है। जिस दिन स्कूल आता है, तो शराब के नशे में रहता है। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की गई है। कार्रवाई करते हुए उनका ट्रांसफर भी किया जाए। क्षक कन्हैयालाल पनागर का मनमाना रवैया कोई नया नहीं है। करीब डेढ़ साल पहले भी उनके स्कूल से गायब रहने की शिकायत हुई थी। जांच में दोषी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक कन्हैयालाल पनागर की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की थी। इसके बाद भी उनका मनमाना रवैया नहीं बदला। अब तो वह शराब पीकर स्कूल पहुंचने लगे हैं। स्टाफ को धमकी देते हैं। आरोप है कि जिस दिन आते हैं, पूरे सप्ताह की हाजिरी लगाकर जाते हैं। कोई उन्हें रोक भी नहीं पाता है। संकुल समन्वयक अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्रधान पाठक के द्वारा दी जाती है। इसी के अनुसार शिक्षकों को वेतन मिलता है। शिक्षक कन्हैयालाल के स्कूल नहीं आने की शिकायत मंगलवार को मिली थी। मौके पर पहुंचे तो स्कूल में नहीं थे।

Related Articles

Leave a Reply