छत्तीसगढ़

रॉन्ग साइड ओवरटेक ने छीनी जिंदगी, घसीट ले गया ट्रक, आधे घंटे पहिये में फंसा रहा

कवर्धा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। ट्रक से टक्कर के बाद करीब 20 मीटर दूर तक बाइक घिसटती चली गई। इस दौरान एक युवक ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बालाघाट में गढ़ी, ग्राम अंडी निवासी महादेव यादव (38) पुत्र चैन सिंह यादव अपने साथी शंकर पर्ते (35) पुत्र उदल सिंह पर्ते के साथ घर लौट रहा था। वे कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम जोराताल मंडी के पास मोड़ पर पहुंचे थे। वहां आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की जल्दी में उन्होंने बाएं (कंडक्टर) साइड से उसके आगे निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान वे ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही महादेव बाइक सहित करीब 20 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के परखचे उड़ गए। जबकि शंकर ट्रक के पिछले पहिये में फंस गया। चालक ने ट्रक रोक दिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन शंकर की हालत देख कोई उसे निकालने की हिम्मत नहीं कर रहा था। इस बीच पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और उन्होंने उसे बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि गलत तरीके से ट्रक को ओवरटेक करने की चक्कर में बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गए। युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। बाइक पर पीछे बैठे युवक के हाथ में हेलमेट था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि ट्रक के पहिये के नीचे दबा शंकर लोगों से बात कर रहा था, लेकिन फिलहाल अब उसकी हालत खराब है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply