रायपुर

नकली बेयरिंग बेचने का भंडाफोड़, छह दुकानों पर छापा, करोड़ों का माल जब्त

रायपुर

रायपुर में करोडों रुपये की नकली बेयरिंग के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के कर्मचारियों ने गंज थाना पुलिस के साथ मिलकर की जगह-जगह छापामारी की। स्टेशन रोड की पांच से छह दुकानों पर पुलिस की टीम ने छापामारी की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। दुकानदार चाइनीज बेयरिंग में ब्रांडेड कंपनी का ठप्पा लगाकर व्यापारियों को बेच रहे थे। एसकेएफ बेयरिंग कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि रायपुर के स्टेशन रोड के पास चार से पांच दुकानों में एसकेएफ बेयरिंग कंपनी के नाम पर नकली बेयरिंग बेचने का काम चल रहा है। टीम के सदस्यों ने पहले दुकानों से खरीददारी की। इसके बाद उसका परीक्षण किया, जिसमें नकली बेयरिंग सामने आई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने गंज थाना पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की। छह से सात दुकानों के नाम सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बेयरिंग स्टार और इंडस्ट्रियल बेरिंग समेत अन्य पर कार्रवाई की गई, जहां से सामान बरामद कर थाने लाया गया है। वहीं आरोपितों के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ दिनों पहले रायपुर के गोलबाजार में ब्रांडेड के नाम पर नकली पर्स और घड़ी बेचने का राजफाश हुआ था। फास्टट्रेक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दुकानदार के दुकान और घर में छापा मारकर नकली सामान बरामद किया था। इसके अलावा गोलबाजार के रविभवन में पुलिस ने ब्रांडेड के नाम पर डुप्लीकेट कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल और पावर बैंक बरामद किया था।

Related Articles

Leave a Reply