बिलासपुर

पांच गांजा तस्कर गांजे के साथ गिरफ्तार….लग्जरी कारों में करते थे गांजे की सप्लाई

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही

बिलासपुर

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करते ही नशीले पदार्थों के परिवहन एवम बिक्री पर कार्यवाही करने हेतु अपने राजपत्रित अधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। बिलासपुर पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के द्वारा अपने अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इस बीच साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उड़ीसा से लग्जरी वाहनों में गांजा की तस्करी करते हुए मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग गिरोह अलग अलग लग्जरी वाहन में रायपुर बिलासपुर हाईवे रोड से होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं।

सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस की टीम का गठन कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम बिलासपुर रोड पर अलग-अलग जगह पर सादे कपड़ों पर आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु तैनात की गई ।इस बीच एक वाहन जोकि मध्य प्रदेश की पंजीकृत वाहन थी जो तेजी से एक टीम को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ी शंका होने पर उक्त वाहन को संयुक्त टीम के द्वारा बिल्हा मोड़ के आगे घेराबंदी कर पकड़ा गया, घेराबंदी कर पकड़े गए लग्जरी वाहन वरना कार जो कि मध्य प्रदेश की पंजीकृत वाहन है में 5 युवक जो कि वाहन में सवार थे जिन्हें बाहर निकाला गया वाहन की तलाशी ली गई जिसमें एक बड़े बैग में 30 किलो गांजा बरामद किया गया पांचो आरोपियों के नाम अग्र लिखित हैं।पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।आरोपियों द्वारा उक्त गांजा उड़ीसा के कोटपाड़ जिले से तस्करी कर मध्यप्रदेश के शहडोल ले जाया जा रहा था। इस बीच बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा दूसरे वाहन के संबंध में आरोपियो से पूछताछ किया गया जोकि आरोपियो द्वारा उसे दूसरे रास्ते से मध्य प्रदेश की ओर जाना बताएं ।आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एवम प्राप्त इनपुट पर साइबर सेल की टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी ली गई ।
प्राप्त तकनीकी जानकारियों के आधार पर फरार दूसरे वाहन की पता तलाश की गई फरार दूसरी वाहन जो कि एरटीका वाहन सफेद रंग की थी जिसे बिलासपुर पुलिस की टीम के द्वारा अंत में लगातार पीछा कर चिन्हित किया गया।टीम के द्वारा लगातार 80 से 100 किलोमीटर तक पीछा किया।इस बीच बिलासपुर पुलिस के कप्तान द्वारा कबीरधाम पुलिस के कप्तान मोहित गर्ग को इस संबंध में सूचित किया गया। कबीरधाम पुलिस को सूचना दिए जाने उपरांत बिलासपुर पुलिस एवम कबीर धाम पुलिस के द्वारा शानदार रणनीति बना कर संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें धर दबोचा ।गाँजा सहित वाहन एवम आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कुकदुर कबीरधाम पुलिस को सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही टीम- साइबर सेल से निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक मनोज नायक, आरक्षक दीपक यादव, मुकेश वर्मा, दीपक उपाध्याय, तदबीर सिंह, थाना प्रभारी हिरी यू एन शांत आरक्षक बलराम विश्वकर्मा थाना सरकंडा सहायक उपनिरीक्षक हेमन्त आदित्य

बिलासपुर में गिरफ़्तार आरोपियों के नाम-

1.राजेश महरा पिता पंचू महरा उम्र 32 साल निवासी अमलाई बड़का टोला वार्ड नं 2 थाना बुढ़ार मप्र
2 समीर पिता मोहम्मद असग़र सिद्दीकी उम्र 21 साल निवासी डिंडोरी वार्ड नं 4 थाना डिंडोरी मप्र
3 मनीष दास टांडिया पिता बदलू दास टांडिया उम्र 30 साल निवासी देवरी थाना डिंडोरी जिला डिंडोरी मप्र
4 साजन चौधरी पिता मूलचंद चौधरी उम्र 28 निवासी अतरिया वार्ड नं 7 थाना बुढ़ार जिला सहडोल मप्र
5 गोपाल प्रसाद महरा पिता लाल चंद उम्र 23 निवासी अमलाई वार्ड नं 2 थाना बुढार जिला शहडोल मप्र

कबीरधाम में गिरफतार आरोपियों के नाम- शेख वसीम, उदित महरा
मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply