छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सक्ती: आज होगी अकलसरा में हुए अवैध ब्लास्टिंग की जांच

केंद्रीय खनिज अधिकारी को हुई शिकायत
सक्ती खनिज अधिकारी को हुआ रतौंधी
नहीं दिख रहा ब्लास्टिंग

सक्ती
बाराद्वार से लगे गांव अकलसरा में कुछ दिनों पूर्व हुई खेत में ब्लास्टिंग की जांच करने कल सोमवार को एन एम डी सी रायगढ़ से खनिज अधिकारी अकलसरा पहुंचेंगे। अखबारों में छपी खबर से संज्ञान लेते हुए अकलसरा गये खनिज अधिकारी को ब्लास्टिंग का कोई सबूत नहीं मिला जबकि स्पष्ट है कि वहां डोलोमाइट निकालने अवैध ब्लास्टिंग कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कार्यवाही नहीं होती देख शिकायतकर्ता ने केन्द्रीय खनिज विभाग में शिकायत कर दी है और सोमवार 11 मार्च को इसकी जांच होगी विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व मानसवार्ता सहित जिले के कुछ प्रमुख अखबारो में यह खबर छपी थी कि बाराद्वार के अकलसरा गांव में ब्लास्टिंग किया गया है और तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी तथा जिला खनिज अधिकारी श्री बंजारे ने इस अवैध उत्खनन की अनुमति नहीं लेने की बात स्वीकार की थी और उन्होंने कहा था कि हम जांच उपरांत कार्यवाही करेंगे । दो दिन बाद खनिज अधिकारी द्वारा दो सदस्यीय टीम अकलसरा भेजा गया और टीम जांच कर वापस आ गयी। कार्यवाही विषय में पूछे जाने पर खनिज अधिकारी जिला श्री बंजारे ने टी वी चैनलों को दिये अपने वर्जन में कहा कि हमारी टीम गयी थी और डोलोमाइट भी पाया गया है लेकिन ब्लास्टिंग की पुष्टि नहीं हुई है। जिला खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर शिकायतकर्ता ने केन्द्रीय खनिज विभाग रायगढ़ को कार्यवाही करने और मामले का संज्ञान लेने का निवेदन किया था अब इस मामले में सोमवार को केन्द्रीय जांच टीम द्वारा जांच कर अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। ब्लास्टिंग से नहीं हाथ से खोदा गया है गड्ढा ? क्या जिला खनिज अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई खनिज अधिकारी सक्ती ने स्वीकार किया कि वहां डोलोमाइट पड़ा हुआ है लेकिन ब्लास्टिंग के कोई सबूत नहीं है तो खनिज अधिकारी सक्ती शायद यह कहना चाहते हैं कि यह गड्ढा हाथ से खोदा गया है। हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां ब्लास्टिंग में उपयोग होने वाली किट के कुछ उपकरण मौजूद थे और इस पथरीले क्षेत्र में हाथ से खुदाई संभव नहीं है तो क्या शिकायत सही पाए जाने पर जिला खनिज अधिकारी पर कार्रवाई होगी?

Related Articles

Leave a Reply