छत्तीसगढ़

नारायणपुर: श्री जगदीश कला मंदिर समिति के युवाओं ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण की रक्षा का दिया संदेश

नारायणपुर

नारायणपुर जिले के श्री जगदीश कला मंदिर युवा समिति द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अनोखी पहल की है। जहां समिति के सदस्यों ने पेड़ों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही समाज को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समिति के वरिष्ट सदस्य वनिष कुमार साहु ने बताया कि पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती है। ऐसे में उन्हें अपने जीवन का जीवन दायनी भाई मानकर राखी बांधी और उनकी देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।

वही समिति सदस्य व समिति के युवा सलाहकार रौशन ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन पर पेड़ों को राखी बांधकर यह संदेश देने की कोशिश कर पहल किया गया कि पर्यावरण को हमसभी को बचाना है। जैसे भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं। उसी प्रकार पेड़ों को भाई मानकर इनकी सुरक्षा करनी चाहिए। इन्हें काटने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। पेड़ों की छांव में हमें सुकून मिलता है। पेड़ों से ऑक्सीजन मिलती है।आज पर्यावरण प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। रक्षाबंधन पर पेड़ों को भी राखी बांधें और इनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लें। इस छोटी सी पहल से पूरे छत्तीसगढ़ एंव देश को संदेश देना चाहते हैं। इस दवरान समिति के मुख्य वरिष्ट सदस्य वनीस कुमार साहु , रौशन ठाकुर, शुभम कश्यप, मोनेस साहु, राकेश निषाद, प्रहलाद पटेल, भीम पटेल, रोहन वैष्णव, पवन वैष्णव, रूसाल कश्यप, पवन पटेल, प्रशांत देवांगन, बंटी बघेल, सतेन्द्र राठौर, गगन राठौर, एंव समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply