कोरबा

कुसमुंडा खदान के पास फायरिंग: युवक के पैर में लगी गोली, पुलिस बोली- पुरानी रंजिश का मामला

कोरबा

कोरबा की कुसमुंडा खदान के पास रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक से पूछताछ में उसने बताया कि वह डीजल चोरों के गैंग के लिए काम करता है। उस पर स्थानीय गैंग के ही लोगों ने फायरिंग की और वहां से भाग निकले। पुलिस फायरिंग का कारण आपसी रंजिश बता रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तिफरा निवासी 21 वर्षीय सुमित कुमार चौधरी अपने एक परिचित के पास कोरबा आया हुआ था। वहां से वह रात करीब 10 बजे गाड़ी लेकर निकला। इसी दौरान कुसमुंडा क्षेत्र में रेलवे साइडिंग के पास काले रंग की स्कार्पियो में सवार कुछ लोग दिखाई दिए। उनमें कोरबा निवासी राजा खान, अशरफ खान और अभिषेक आनंद सहित 3 अन्य बैठे हुए थे। वे नीचे उतर कर सुमित को धमकी देने लगे और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट भी होने लगी। उसी दौरान सुमित वहां से भागा तो उन्ही में से किसी ने सुमित को गोली मार दी। गोली सुमित के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दे दी। सुमित ने बताया कि खदान के पास पहले से आरोपी खड़े थे। वह उन्हें पहचानता था तो उनके पास चला गया। थोड़ी देर में देखा तो खदान की ओर से सफेद रंग की बोलेरो डीजल लेकर आ रही थी। आरोप है कि तभी अशरफ खान बोला कि तू यहां क्या कर रहा है। राजा बोला कि इसे मार दो नहीं तो सबको बता देगा। तभी सुमित भागने लगा तो पीछे से गोली मार दी।

Related Articles

Leave a Reply