जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: 2 साल बाद पकड़ा गया डीजल चोरी का आरोपी

जांजगीर-चांपा
खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने कोरबा जिले से किया गिरफ्तार। मामले का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र कुमार यादव द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2019 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.01.2019 के रात्री करीब 11.30 बजे अरूण पटेल ढाबा पिपरदा के पास अपनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचएन 9655 को खडी कर खाना खाने चला गया था थोडी देर बाद आकर देखा तो एक बोलेरो पिकप चालक एवं अन्य लोग प्रार्थी के ट्रक वाहन से 70-80 लीटर डीजल चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

इसे भी पढ़े- लोन लिए पैसे को पति कर रहा था शराब में खर्च…पत्नी ने किया मना तो दुपट्टे से गल्ला दबाकर कर दी हत्या

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला जॉजगीर चांपा प्रशांत ठाकुर (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा (रापुसे) से आवश्यक मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चांपा श्रीमति पद्मश्री तंवर के दिशा निर्देश पर प्रकरण के बोलेरो पिकप वाहन मालिक एवं आरोपीयो की पतासाजी की जा रही थी जो दिनांक 02.08.2021 को ग्राम बगडबरी थाना बलौदा से वाहन मालिक को तलब कर पुछताछ किया गया जो उक्त वाहन को उसके बडे भाई उत्तम यादव व उसके साथी सूरज कुमार गोड द्वारा बिना बताये लेकर चले जाना बताया।

इसे भी पढ़े-  जांजगीर: तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के संशोधित पदस्थापना आदेश जारी

वाहन मालिक एवं हमराह स्टाफ के आरोपी उत्तम कुमार यादव पिता भुजबल यादव उम्र 32 साल साकिन बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, सूरज कुमार गोंड पिता सुकदेव गोड उम्र 28 साल साकिन राहाडीह थाना पाली जिला कोरबा को पतासाजी कर थाना लाकर पुछताछ करने पर दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिसे आज दिनांक 02.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामकुमार तोडे थाना प्रभारी बम्हनीडीह, प्रआर. यशवंत वर्मा, आर. गुहाराम उरांव, सुरेन्द्र मार्को, रामकुमार कंवर का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply