जांजगीर चांपा
जनता कांग्रेस जे के जिला अध्यक्ष बने संतोष अंनत, बधाई देने पहुंचे सरयू पूरे

जांजगीर-चांपा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जांजगीर चांपा जिला का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंचे सरयू प्रसाद पूरे (ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़), ओमप्रकाश कश्यप विधान सभा अध्यक्ष पामगढ़, गजानंद साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष पामगढ़, दीपक खुटे, रामेश्वर कुर्रे, भूपेंद्र वर्मा, दीनदयाल कश्यप, भूपेंद्र कश्यप सहित बधाई देने वालों का दिन भर ताता लगा रहा।