किसानों को रासायनिक खाद एवं बीज उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस करेगी एक दिवसीय धरना
6 अगस्त को सभी ब्लॉक में होगा आंदोलन
जांजगीर चांपा
केंद्र सरकार की नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ में किसानों को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक खाद एवं बीज उपलब्ध नहीं हो पाने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 6 अगस्त मोदी सरकार के खिलाफत में एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक स्तर पर आहूत की जायेगी इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वय रफीक सिद्दीकी एवं शिशिर द्विवेदी ने ने बताया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक उर्वरक खाद व बीज उपलब्ध नहीं करा कर अपना किसान विरोधी चेहरा उजागर किया है।
इसके विरोध में 6 अगस्त शुक्रवार को कांग्रेसजन जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर आंदोलन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकार द्वारा संगठन अर्जुन तिवारी के सहमति से आदोंलन हेतु ब्लॉक वार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जो निम्नांकित है जॉजगीर नगर चुन्नीलाल साहू, नवागढ़ ब्लॉक श्रीमती मंजू सिंह, जॉजगीर ग्रामीण ब्यास कश्यप, बम्हीनडीह विनोद शुक्ला, सक्ति ग्रामीण राईस किंग खुटे ,सक्ति नगर श्रीमती रश्मि गबेल, डभरा ज्ञान चंद्रा, जैजैपुर तारकेश्वर गबेल, हसीन अमर सिंह बनाकर, चांपा नगर श्याम सुंदर अग्रवाल, बलौदा रमेश पैगवार, अलकतरा ग्रामीण मोतीलाल देवागन, अकलरा नगर इ़जी. रवि पाण्डेय, पामगढ़ राघवेंद्र सिंह को बनाए गए है जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकार एवं संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने उक्त आंदोलन मे कांग्रेसजनो से भाग लेने की अपील की है