छत्तीसगढ़

नक्सलियों के गढ़ में आरक्षक की गोली मारकर हत्या

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर जिले से आरक्षक को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला जिले के मारडूम थाना क्षेत्र का है। 32 वर्षीय नेवरू बंजाम (आरक्षक) बस्तर के टुंडेर रेखाघाटी कैंप में पदस्थ था। आरक्षक अपने परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, उसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने आरक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। आरक्षक अपने गांव किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। आज सुबह तकरीबन 4:30 बजे कार्यक्रम स्थल में अज्ञात आरोपी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के बाद मौके पर ही फरार हो गया।

नक्सली हमला या आपसी रंजिश : यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ है। जिसके चलते नक्सलाइट वारदात होने की आशंका भी जताई जा रही है। जगदलपुर एसपी ने बताया कि मामले में वारदात को अंजाम देने में आपसी रंजिश का हाथ है या फिर नक्सलियों का।, इसकी जांच पुलिस दोनों एंगल से कर रही है।

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply