छत्तीसगढ़

बालोद में आयरन ओर से भरे चलते ट्रक में लगी आग

बालोद

जिले के डोंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुबह सड़क पर आग का तांडव देखने मिला. बालोद की ओर जा रहा एक ट्रक चलते हुए अचानक आग की लपटों से घिर गया. जिसे देखते ही हडकंप मच गया. सड़क पर जो जहां था वहीं रुक गया. पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बेरियर के पास की है. कच्चे खदान क्षेत्र से आयरन ओर लोडेट ट्रक बालोद की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक का पीछेो का टायर बर्स्ट हो गया. टायर फटते ही ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पहुंच गया. ड्राइवर को कुछ समझ में आता उससे पहले ही ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग की बड़ी बड़ी लपटों ने पूरे ट्रक को घेर लिया. गनीमत रही कि बिना देर किए ड्राइवर ने ट्रक से छलांग लगा दी. जिससे उसकी जान बच पाई.भानुप्रतापपुर बालोद राजनांदगांव हाइवे बंद: अंतराज्यीय हाइवे पर खड़े ट्रक में आग लगने से मौके पर जाम की स्थिति बन गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भानुप्रतापपुर बालोद राजनांदगांव सड़क मार्ग बंद कर दिया है. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply