पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपया लीटर की कटौती, छत्तीसगढ़ के लोगों ने जताई खुशी
दिल्ली/रायपुर
भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में कीमतों में संशोधन करने के फैसला किया है. तेल कंपनियों के लिए फैसले के बाद पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कमी की कई. 15 मार्च से नई कीमतें लागू हो जाएंगी. छत्तीसगढ़ में जैसे ही तेल की कीमतों में कमी की खबर पहुंची लोग खुशी से मोदी सरकार को बधाई देने लगे.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती: कम हुई कीमतें शुक्रवार 15 मार्च से देश में लागू हो जाएंगी. मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी होंगी. मूल्य संशोधन लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹96.72 प्रति लीटर से घटकर ₹94.72 प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कीमतें घटकर ₹104.21 प्रति लीटर होगी.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का रेट: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये कम करने से रायपुर में पेट्रोल रेट 100 रुपए 37 पैसे हो गया है. दुर्ग में 1 लीटर पेट्रोल 100 रुपये 63 पैसे, अंबिकापुर में 101 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल हो गया है. जगदलपुर में 103 रुपये 14 पैसे का एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल 103 रुपये 95 पैसे हैं जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है. दो रुपये कम करने से 1 लीटर पेट्रोल 99 रुपये 60 पैसे हो गया है.
दंतेवाड़ा में डीजल सबसे ज्यादा 96 रुपए 84 पैसे है. दुर्ग में 1 लीटर डीजल 93 रुपये 57 पैसे, बिलासपुर मे 94 रुपये प्रति डीजल. रायपुर में 1 लीटर डीजल 93 रुपये 31 पैसे, राजानांदगांव में 94 रुपये, नारायणपुर में 95 रुपये 65 पैसे प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
लोगों को मिली चुनाव से पहले राहत: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी.