प्रदेश में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक…
शाला प्रवेश उत्सव 26 जून को मनाया जाएगा
रायपुर
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ गई है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी घोषणा कर दी है। गर्मी के कहर को देखते हुए शिक्षक संगठनों के द्वारा भी लगातार छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग कर रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। स्कूलों में 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश थे। इसके बाद स्कूल खुलने थे। व शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जाना था। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही थी। पर आज लगातार उठ रही पालकों व शिक्षक संगठनों की मांगो को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाए जाने की स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वाराघोषणा कर दी गई। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब 25 जून तक अवकाश के बाद 26 जून को स्कूल खोले जाएंगे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार पालकों के अलावा आज भी कुछ लोगों ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर स्कूलों की छुट्टीबढ़ाए जाने की मांग की थी। चूंकि 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव के लिए मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल तैयार हो चुका था। इसलिए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बातचीत की। उनकी सहमति मिलने पर 18 की बजाय 26 जून को स्कूल खोलने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए। अब शाला प्रवेश उत्सव भी 26 जून को मनाया जाएगा। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव ने भी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से चर्चा की थी। चूंकि 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव होने थे इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आज मौखिक निर्देशशाम को छुट्टी के मौखिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कल दफ्तर खुलते ही इसके लिखित आदेश भी जारी हो जाएंगे।
https://x.com/chhattisgarhcmo/status/1802354041558843524?s=48