छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

10 रुपये दिखाकर पार कर दिया डेढ़ लाख, राइस मिल का मुंशी हुआ उठाईगिरी का शिकार

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय जांजगीर के केरा रोड स्थित रजनीश बुक डिपो के पास राइसमिल का मुंशी उठाईगिरी का शिकार हो गया, बताया जा रहा है कि मुंशी पैसे के बैग को मोटर साइकिल के हैंडल टांग रखा था जिसमे 1 लाख 50 हजार रुपए था, जांजगीर सिटी कोतवाली थाने के आगे जब वह पहुँचा तो किसी ने उसे आवाज देकर 10 रुपये का नोट गिरे होने की बात कही, मुंशी गाड़ी खड़ी कर 10 रुपये उठाने चला गया। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने नोट से भरा थैला पार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप सिंह ने बताया की वह ओम रईस मिल में मुंशी का काम करता है। वह रोजाना की तरह बैंक के समय में पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 50 हजार रु को निकल कर केरा रोड की तरफ काम से जा रहा था। पैसे से भरा थैला को मोटर साइकिल के हैंडल में लटकाया हुआ था। एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा की 10 रू पैसा सड़क में गिरा है लगा की जेब से गिरा होगा। जिसे उठाने के लिए मोटर साइकिल को खड़ा किया और उठा कर वापस आया तो मोटर साइकिल के हैंडल में रखा पैसे का थैला गायब था। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर बैंक के सीसीटीवी कैमरे को चेक की गई जिसमे संदेही एक व्यक्ति रेकी करते नजर आ रहा है। प्रार्थी दिलीप सिंह ने भी संदेही की पहचान की है। मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply