छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शराब और गांजा की अवैध बिक्री से महिलाएं परेशान,  शिवरीनारायण थाना में सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना से लगे नगर पंचायत खरौद में शराब व गांजा की अवैध बिक्री चालू है। जिसके चलते नगर की महिलाएं परेशान रहती हैं। इसे बंद कराने के लिए नगर पंचायत खरौद की महिलाओं ने शिवरीनारायण थाने में आवेदन सौंपा है। पुलिस ने उन्हें जल्द प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।

देशी मदिरा से भी ज्यादा खुलेआम शराब बिकने से छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शराब पीते है वहीं शराब पीने के बाद आए दिन सुबह शाम घरों में झगड़े चालू हो जाते हैं। जिससे महिलाएं काफी परेशान रहा करती हैं। खुलेआम शराब बिकने से शराबियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कभी कभी झगड़े इस तरह से मोहल्ले में बढ़ जाते हैं कि एक दूसरे को मारने की धमकी भी दी जाती है। महिलाओं के साथ घर में झगड़ा कभी कभी इस तरह से बढ़ने लगते हैं कि रात में ही घर को छोड़ कर चले जाने को मजबूर हो जाते हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि खरौद नगर की महिला आज शिवरीनारायण थाना पहुँचकर अवैध शराब गांजा बिक्री का आवेदन दिया गया है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply