छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मच्छरों से परेशान हुई गायिका नीति मोहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीति मोहन ने लाइव परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। नीति के गानों पर लोग झूमते नजर आए। परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर नीति को स्टेज पर मच्छरों और कीड़ों ने खूब परेशान किया।

लेकिन नीति बैक टू बैक अपनी परफॉर्मेंस देती रहीं। उन्होंने कहा कि, स्टेज पर हमारे साथ बहुत ही खास मेहमान उड़ रहे हैं। यह खास मेहमान मच्छर हैं। मुझे नहीं पता कि आप इसे देख पा रहे हैं या नहीं, लेकिन अब तक मैं दो-तीन मच्छर खा चुकी हूं। बहुत मजा आ रहा है।

नीति मोहन ने परफॉरमेंस की शुरुआत जिया रे गाने से की। इसके बादबैंग बैंग…..घुंघरू टूट गए……रब्बा ने…देवा देवा….मेरी जान…नैनोवाले, लंडन ठुकदमा और बारी बरसी जैसे गाने सुनाए। आखिरी में उन्होंने पंजाबी सॉन्ग के अलावा दूसरे सिंगर के भी गाने भी गाए। जिस पर लोगों ने जमकर डांस भी किया।

Related Articles

Leave a Reply