यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर किया था हमला
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस के साथ एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थी। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से पिस्टल व कुछ अन्य असलहा भी बरामद किया गया है।
पंजाब के डीजीपी ने की पुष्टि
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा – मुठभेड़ पीएस पूरनपुर, पीलीभीत के अधिकार क्षेत्र में हुई है। यूपी और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमों ने इसे अंजाम दिया है। तीनों आतंकी गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। तीनों को सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया है। पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।
तीनों आतंकी पंजाब के रहने वाले
तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। तीनों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है।
मारे गए आतंकियों में गुरविंदर सिंह शामिल है, जो कलानौर जिला गुरदासपुर में रहता था।
दूसरा आतंकी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता है जो कलानौर का निवासी था।
तीसरे शख्स की पहचान जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र निवासी ग्राम निक्का सूर के रूप में हुई है।