कोरबाछत्तीसगढ़

स्कूली छात्रा ने हॉस्टल में बच्चे को दिया जन्म, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

कोरबा। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। 11वीं की स्कूली बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। छात्रा हास्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। हालांकि इस घटना को लेकर हास्टल अधीक्षिका ने भी अपनी अनभिज्ञता जतायी है। अधीक्षिका ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि छात्रा गर्भवती है।

जहां पोड़ी उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के कन्या छात्रावास में रहकर 11 वीं में अध्ययन करने वाली एक नाबालिग छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह जानकारी जब हॉस्टल अधीक्षिका रात्रि को मिली तो उन्होंने छात्रा के कमरे में जाकर बच्चे के बारे में पूछा। पूछने पर छात्रा ने अपनी संतान होने से इंकार कर दिया। हॉस्टल प्रबंधन की ओर से पौड़ी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर जब उनसे पूछा गया। तब छात्रा की मां ने बताया कि, उन्हें भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी। इधर बच्चे को जन्म देने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना के बाद आला अधिकारी जांच केलिए पहुंचे हैं। इस मामले में जांच के बाद ही अधिकारी कुछ कहने की बात कह रहे हैं।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply