छत्तीसगढ़

पत्नी हारी सरपंच का चुनाव , सदमे में आया पति , बीच चौराहे पर फाँसी लगकर कर ली खुदकुशी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी पत्नी सरपंच का चुनाव हार गई थी. शख्स की लाश गांव के बीच चौराहे पर पेड़ पर झूलते हुए मिली. यह चौंकाने वाला मामला राजनांदगांव के मोखली गांव का है।

यहां पंचायत चुनाव की आखिरी चरण का मतदान 23 फरवरी को पूरा हुआ. इसके बाद परिणाम सामने आए, जिसमें सरपंच प्रत्याशी रही महिला को हार का सामना करना पड़ा. इधर जीत की उम्मीद लगाए बैठे पति छबिलाल साहू को हार पर गहरा सदमा लगा. इस सदमे को सहन नहीं कर पाया और फांसी लगाकर जान दे दी. गुरुवार सुबह उसकी लाश गांव के बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली।

छबिलाल की लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने छबिलाल के शव को बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक छबिलाल सरपंच चुनाव में पत्नी को मिली हार के बाद से परेशान था, जिसके बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के अस्पताल भेज दिया है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply