छत्तीसगढ़
7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। जिले में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ईंट खाली कर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना मल्हार चौकी क्षेत्र के अकोला के पास की है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब सात नाबालिग सवार थे। बताया जा रहा है कि वाहन को लापरवाहीपूर्वक और यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए चलाया जा रहा था। इसी दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही मल्हार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




