मेले की भीड़ में गई बच्चे की जान : सदमे में 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रही मां, 21 साल की लड़की हुई गायब
बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मां के साथ मेले में आये 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस घटना से मां को गहरा आघात पहुंचा और वह पिछले 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रही। वहीं एक 21 वर्षीय युवती गायब हो गई है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी अनुसार, बतौली के ग्राम पंचायत पोपरेंगा निवासी 2 वर्षीय बालक अपनी मां सकुंन पैकरा के साथ बरगीडीह निवासी मामा, मामी के साथ मेला घूमने आया था। तभी मेले की भीड़ की वजह से बच्चे को अचानक सांस की दिक्कत होने लगी। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया। जहां बच्चे की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेंस ना मिलने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से दुखी पिता कमरू राम ने बताया कि, बच्चे की मौत से मां सदमे में है, जिसका इलाज चल रहा है।
मेले से एक युवती हुई गायब
वहीं मेले में मौजूद भीड़ की वजह से अपने नानी और मौसी संग मेला में लगी दुकान से खरीददारी कर रही एक 21 वर्षीय सुषमा प्रधान अचानक गायब हो गई। जिसे परिजन रात भर ढूंढते रह गए, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। थक हारकर परिजन थाने पहुंचे और गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने बताया कि, वह मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करती है।