देश

जल्द ही 2 से 18 साल के बच्चों के लिए Covaxin को मिल सकती है मंजूरी! DCGI को भेजा गया ट्रायल डेटा

नई दिल्ली
भारत बायोटेक कंपनी ने 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल का डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई को सौंपा है. यानी कि जल्द ही 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लॉन्च होने वाली है. भारत बायोटेक ने इससे पहले 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन की फेज-2 और फेज-3 की ट्रायल पूरी कर ली थी और सितंबर महीने में डीसीजीआई को ट्रायल रिपोर्ट सबमिट की थी. हालांकि WHO की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इसके आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी के लिए स्वीकृति मिल जाएगी. डॉ. कृष्णा एला ने कहा कि कंपनी ने वैक्‍सीन से जुड़ा सभी डाटा डब्‍ल्‍यूएचओ को सौंप दिया है. इससे पहले भारत बायोटेक की अन्‍य वैक्‍सीन को मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि टाइमलाइन को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply