राजकिशोर नगर महावीर सिटी में शांती भंग करने वाले आरोपी को न्यायालय से जेल भेजने का फरमान जारी होते ही ड्रामा करना किया बंद..

बिलासपुर
दीपावली त्यौहार में एक तरफ पूरा देश फटाकों की मधुर आवाज से हर जगह खुशियां मनाई जा रही था वहीं राजकिशोर नगर महावीर सिटी निवासी सुनील सिंह फटाके ना फोड़ने देने के कारण अपने पड़ोस की महिला एवं उनके बच्चों को घर मे घुसकर उनके साथ मारपीट की जिससे पीड़ित परिवार को काफी चोंटे आई थी और पीड़ित परिवार द्वारा थाना सरकंडा में अपराध दर्ज करवाया और शातिर सुनील सिंह को यह पता चलने पर वह अपनी पत्नी को थाने भेजकर पीड़ित परिवार के नाम से झूठा अपराध दर्ज करवा दिया जिससे दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई ।
शातिर अपराधी सुनील सिंह जब थाने में पेश हुआ तब वह व्हीलचेयर में बैठकर आया जैसे मानों उसे ही बहुत मारा गया है और थाने से माननीय न्यायालय में पेश किया गया था तब भी उसका यही ड्रामा चलता रहा जब न्यायालय द्वारा पीड़ित परिवार को जमानत दे दी गई और शातिर अपराधी सुनील सिंह को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजने का फरमान जारी किया गया तो सुनील सिंह की व्हीलचेयर छूट गई और उसका ड्रामा खत्म हो गया जेल जाते हुए अपने पैरों से चलकर गया..
कॉलोनी वासियों द्वारा जानकारी मिली की महावीर सिटी के लोग इनसे खासे परेशान है जो पड़ोसियों से किसी ना किसी बात को लेकर विवाद उत्पन कर कॉलोनी में शांती भंग करने का काम करते है..




