छत्तीसगढ़

अवैध धान खपाने की फिराक में था किसान, नायब तहसीलदार ने 78 बोरी किया जब्त

सूरजपुर

सूरजपुर जिले में एक बार फिर अवैध धान तस्कर पकड़े गये है। तस्कर खरीदी केंद्र में फर्जी तरीक़े से धान खपाने के लिए लाया था। मामला जिले के गणेशपुर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के गणेशपुर गांव एक किसान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीक़े से धान खपाने के लिए लाया था। अवैध धान करीब 50 क्विंटल बताया जा रहा है। अवैध धान का खुलासा कुछ इस तरह से हुआ कि जब पंजीकृत रकबा के हिसाब से अधिक धान लाने पर पूछताछ से हुआ तब इस बात का खुलासा हुआ। मामला गणेशपुर का है। सूरजपुर SDM मामले की कार्यवाई कर रही है। वहीं बलरामपुर जिले में भी 78 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। चांदो धान समिति में यह कार्यवाही की गई है। भवानीपुर गाँव का किसान ननकू यादव दूसरे गांव से लाकर धान खपाने के फिराक में था। नायब तहसीलदार परमानंद कौशिक मामले की कार्यवाई कर रहे है।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply