छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विधायक ब्यास कश्यप आज से बैठेंगे अनिश्चित कालीन धरना पर

जांजगीर-नैला पश्चिम केबिन ओव्हर ब्रीज व नहरिया बाबा फूट ओव्हर ब्रीज निर्माण सहित प्रमुख टे्रनों के ठहराव की मांग

जांजगीर-नैला

जांजगीर नैला रेल्वे स्टश्ेान के पश्चिम केबिन के ओव्हरब्रीज निर्माण एवं नहरिया बाबा मंदिर के पास फूट ओव्हर ब्रीज तथा जांजगीर नैला के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस टे्रनो की ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप आम जनता के साथ 7 मई से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे।
आज प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि जांजगीर- नैला रेल्वे की समस्या को लेकर वे लगातार कई वर्षो से मांग करते आ रहे हैं। उनके द्वारा लगातार डीआर एम, लोनिवि सचिव एवं प्रमुख अफसर व कलेक्टर को अपनी बात रख चुके हैं, इधर राज्य की बजट व केन्द्रीय बजट में भी कार्य स्वीकृत है। लेकिन चौथी इंजन की सरकार इस ओर ध्यान नही दे पा रही है। क्षेत्र की सांसद महोदय सिर्फ बाराद्वार -सक्ती तक की ही बात करती है। जांजगीर नैला रैल्वे स्टेशन की समस्या को लेकर ज्ञापन देने के बाद भी परिणाम नही आया। इसलिए कल 7 मई से अनिश्चित कालीन प्रारंभ करेंगे। व्यास कश्यप ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तब क्षेत्र की जनता की मांग पूरी नही हो जाती। क्योंकि क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है। विधायक श्री कश्यप ने आम जनता से भी अपील की है कि आंदोलन स्थल पर अधिक से अधिक नागरिक, सामाजिक व अन्य संगठन अपना समर्थन दे ताकि इस जन आंदोलन को वृहद किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply