छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

PIL में हुए फर्नेस में बलास्ट से झुलसे GM अनूप चतुर्वेदी की हुई मौत, हैदराबाद में चल रहा था उपचार

जांजगीर चांपा : जिले के चांपा स्थित PIL में फर्नेश फटने से 13 लोग घायल हुए थे जिसमें GM अनूप चतुर्वेदी सहित कर्मचारी और ठेका मजदूर शामिल हैं। वही GM अनूप चतुर्वेदी की हैदराबाद में उपचार चल रही थी। सूचना मिली है कि उनकी आज शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है।


मिली जानकारी अनुसार,,शनिवार सुबह 6 बजे रा मटेरियल की चार्जिंग की गई थी। जिसके बाद करीबन 8 बजे फर्नेश की इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी होने के कारण फर्नेश की गर्म करने में रुकावट हो गई थी। जिसके बाद केबल को सुधार गया और दोपहर 3.30 बजे फर्नेश को फिर से चालू किया गया। वही 8 घंटों से फर्नेश बंद होने के कारण उसमें मोल्टन मेटल और स्लैग जाम हो गई थी।   फर्नेश को फिर से गर्म करने के लिए मोल्टन मेटल और स्लैग को तोड़ने का काम मजदूरों के द्वारा लोहे की बारी से पोकिंग कर रहे थे। जिससे फर्नेश के अंदर की मेटल और गर्म गैस बाहर आने के कारण आस पास खड़े जीएम सहित नियमित कर्मचारी और ठेका मजदूर झुलस गए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 8 घंटे बंद फर्नेश चालू करने के कारण से उसमें जमे मेटल और स्लैग को मजदूरों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें निकलने वाली गर्म गैस के कारण यह घटना होना पाया गया है। जांच पर कारखाना अधिभोगी संजय जैन और कारखाना प्रबंधक उदय सिंह एवं अन्य के द्वारा मानक संचालन प्रकिया का पालन न करना कारखाना में ज्वलंत शील पदार्थ तथा मशीनरी कार्य के दौरान लापरवाही बरतना पाया जाने पर अपराध दर्ज किया गया है।

घटना के दौरान घायल लोगों के  1. अनुप चतुर्वेदी GM 2 दुजराम चन्द्रा 3. प्रसन्नजीत राय 4. नीरज सिंह 5. उदय शंकर ओझा 6. सुरेश चन्द्रा 7. बृज किशोर यादव 8. रमेश सूर्यवंशी 9. शंकर यादव 10. राजेन्द्र कुमार 11. शिव कुमार केंवट 12. सरकार सिंह 13. राजेश प्रजापति उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु संस्थान के व्यवसायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है।

वही GM अनूप चतुर्वेदी और 2 कर्मियों को DRDO हैदराबाद एयर लिफ्ट के माध्यम से भेजा गया है। वही अन्य दो कर्मियों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply